यहियागंज की बर्तन बाजार 26 जुलाई तक बंद

लखनऊ। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद यहियागंज के बर्तन बाजार को 26 जुलाई तक बंद कर दिया गया। लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अब दुकानों को बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। रविवार की शाम को पदाधिकारियों ने फोन पर वार्ता करने के बाद बाजार को सोमवार से रविवार तक बंद करने का फैसला किया है। आगे भी दुकानें खोलने के लिए पहले परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही बाजार खोला जाएगा।