उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 2083 नए कोरोना संक्रमित मिले


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से पांव पसार रही वैश्विक महाकारी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति बिगड़ती चली जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटा में अब सर्वाधिक 2083 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 932 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले बीते बुधवार को 1685 कोरोना संक्रमित मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 43,492 पहुंच गया है, जबकि 15,720 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 34 और लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 1046 मरीज इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। वहीं अब तक 26,675 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार को लखनऊ में 308 नए रोगी मिले हैं। गुरुवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक 48,046 लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक कुल 13,25,327 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।


उत्तर प्रदेश में मार्च से लेकर 25 जून तक यानी चार महीने में 20,325 रोगी सामने आए थे। जुलाई में हर दिन ज्यादा मरीजों के मिलने के बन रहे रिकार्ड के चलते सिर्फ 16 दिनों में 20,260 मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में जिन 34 लोगों की मौत हुई, उनमें कानपुर के नौ, लखनऊ, संभल व प्रयागराज के तीन-तीन, नोएडा, वाराणसी, जौनपुर और बलिया में दो-दो इसके अलावा आगरा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, आजमगढ़, गोरखपुर, अमरोहा, इटावा, फतेहपुर और मिर्जापुर का एक-एक रोगी शामिल है। 


लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में भी कोरोना संक्रमण फैल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में पंचम तल पर बैठते हैं। इसी परिसर में स्थित सी ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही भूतल पर सीएम सोशल मीडिया सेल है। इसके साथ एक प्रशिक्षु आइएएस अफसर भी इसकी चपेट में हैं। राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 


KGMU के 3959 सैंपल में 300 पॉजिटिव


किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बुधवार को 3959 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें 300 लोग पॉजिटिव हैं। इनमें लखनऊ के 168, हरदोई के 55, मुरादाबाद के 52, बाराबंकी के 14, कन्नौज के छह तथा संभल, बलिया, सीतापुर, गोरखपुर व शाहजहांपुर के एक-एक संक्रमित हैं। 


प्रयागराज में चार और कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत


प्रयागराज में बीते 24 घंटा में कोरोना संक्रमित चार और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में दम तोड़ा। एक मृतक जौनपुर का रहने वाला था। जिले में मृतकों का आंकड़ा 25 हो गया है। बुधवार को 52 नए पाजिटिव केस भी सामने आए। इस दिन 1037 सैंपल की जांच हुई। मौजूदा समय में जिले में 255 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद कुल 440 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।