लाइन क्लियर होते ही खराब हुआ प्वाइंट, एक घंटा खड़ी रही श्रमजीवी


शाहजहांपुर। बुधवार को अटसलिया रेलवे फाटक के पास रेल प्वाइंट नंबर 299 को आगे बढ़ाने का काम किया गया था ताकि ट्रेन गुजरने पर झटका महसूस न हो। इस काम में पांच घंटे लगे और रेल विभाग के कई अधिकारी वहां मौजूद थे। काम खत्म होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही रेल प्वाइंट फिर खराब हो गया। इसकी वजह से श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे तक खड़ी रही। इसकी रिपोर्ट मंडल कार्यालय तलब की गई है। वहीं, रेल अधिकारी जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं।


अटसलिया रेलवे फाटक के पास से ट्रेन गुजरने पर झटके लग रहे थे।
इसकी जानकारी लोको पायलट के द्वारा कंट्रोल को दी गई। कंट्रोल के आदेश पर रेलवे के असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर रॉकी तुअर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेल प्वाइंट को आगे बढ़वाया। इस बीच रेल प्वाइंट को 1.97 मीटर आगे बढ़ाया गया। इस काम को कराने में पांच घंटे का समय लग गया। इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया गया था। काम खत्म होने के बाद ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ। कुछ देर बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस की लाइन क्लियर होने पर प्वाइंट फिर से खराब हो गया। इस कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे तक रुकी रही। इससे यात्री परेशान रहे। प्वाइंट को आगे बढ़ाए जाने के कुछ देर बाद ही खराब होने की सूचना पर मंडल रेल प्रबंधक ने रिपोर्ट तलब की। इसके बाद रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। बताया जाता है कि रेल प्वाइंट को ठीक कराने में जुटे तीनों विभागों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। इस बात को लेकर अधिकारियों में आपसी नोकझोंक भी हुई।