शाहजहांपुर। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोराना से एक बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को 37 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूची जारी की गई। इनमें तीन बैंक कर्मचारी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इनके अलावा पुवायां निवासी कलक्ट्रेट कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई थी। अब तक 695 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 319 ठीक होकर घर पहुंच गए, और 375 कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में बंधन बैंक का एक कर्मचारी, सत्यम सीमेंट वाली गली में रहने वाला एक व्यक्ति, शहर के मोहल्ला सिंजई में का एक व्यक्ति, सिद्ध विनायक कॉलोनी निवासी एसबीआई की के एनएसबी शाखा का कर्मचारी, एसबीआई टाउनहाल शाखा में तैनात एक कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा साउथ सिटी निवासी एक व्यक्ति, गौतमपुरा निवासी युवक, चूड़ी वाली गली की एक महिला, रोजा पॉवर एरिया में रहने वाला एक व्यक्ति, मोहल्ला तिराही में एक युवक, ककराकलां की एक महिला, दीवान जोगराज की एक महिला व 17 का किशोर, हद्दफ चौकी मोहल्ले का एक पुरुष, महमंद जलालनगर की महिला, बाडूजई का एक पुरुष और मेडिकल कॉलेज की एक महिला कर्मचारी संक्रमित मिली है।
इसी तरह फतेहपुर में एक पुरुष, तिलहर का एक व्यक्ति, राजपुर कांट की एक युवती, पुवायां के पुरेना गांव में एक व्यक्ति, सिंधौली के सिसैया गांव का युवक, खुटार के गांव नरायनपुर का एक व्यक्ति, जलालाबाद के गांव कुंडरी युवक, भावलखेड़ा ब्लॉक के गांव रौरा का एक व्यक्ति और जैतीपुर का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। कुल 37 संक्रमितों में 27 की जांच केजीएमयू लखनऊ और ट्रूनेट मशीन से की गई है। बाकी दस के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। रैपिड टेस्टिंग में अभी कई संक्रमित और मिले हैं, जिनकी सूची स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध नहीं कर सका है।