कोरोना संक्रमितों के इलाज में होम्योपैथिक दवाएं हो रही हैं कारगर : विशेषज्ञ


देश कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों में लगातार वृद्धि जारी है जिसके मद्देनजर व्यापक सामुदायिक संक्रमण की आशंका व्याप्त हो रही है ऐसे में विशेषज्ञों ने राहत भरी खबर देते हुए कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का बिना किसी प्रतिबंध के इस्तेमाल काफी कारगर हो सकता है।  



प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. प्रतिप बनजीर् ने इस आशय के विचार व्यक्त करते हुए कहा,“ चिकित्सा की यह प्रणाली बहुत लोकप्रिय है और इसके अलावा ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार महामारी के उपचार में होम्योपैथी का एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड है। होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग करना सुरक्षित है। दवा की अन्य प्रणालियों के उपयोग से साइड-इफेक्ट्स के अनुभव किये जा सकते हैं जबकि होम्योपैथी में ऐसी आशंका न के बराबर है।”



प्रशांत बनर्जी होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन (पीबीएचआरएफ) के सह-संस्थापक डॉ बनजीर् के मुताबिक होम्योपैथी में एक रोगग्रस्त मानव में समान लक्षणों का इलाज करने के लिए एक एजेंट का उपयोग किया जाता है, जो एक व्यक्ति को स्वस्थ कर सकता है। उन्होंने कहा,“इस प्रकार, होम्योपैथिक दवा भंडार में किसी भी बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए पहले से ही औषधि मौजूद है। यह केवल एक दवा के ज्ञात लक्षणों के मिलान का सवाल है जो सर्वाधिक समान है।”