दिल्ली से शाहजहांपुर आए तीन युवक कोरोना पॉजिटिव


शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में सोमवार को दिल्ली से लौटे तीन कोरोना पाजिटिव केस पाए गए। इसमें खुदागंज के मोहल्ल कायस्थान, जैतीपुर के गांव सुरजूपुर व शहर के मोहल्ला बंगश का युवक है। तीनों स्थानों को सेनेटाइज कराया गया। लोगों से घरों में रहने की हिदायत दी। अधिकारियों ने तीनों को कोविड अस्पताल भिजवाया। 


शहर की चौक कोतवाली के मोहल्ला बंगश का 30 वर्षीय युवक यात्रा कर दिल्ली से लौटकर आया था। 13 जून को युवक का सैंपल भेजा गया था। उसे घर में ही रहने की हिदायत दी गई थी। खुदागंज के मोहल्ला कायस्थान का 24 वर्षीय युवक 12 जून को परिवार के साथ दिल्ली से लौटा था। 13 जून का उसका सैंपल लिया गया था। जैतीपुर ब्लाक के सुरजूपुर गांव निवासी 27 वर्षीय युवक भी 12 जून को दिल्ली से लौटा था। उसका भी सैंपल 13 को लिया गया था।


सोमवार को तीनों की संक्रमित रिपोर्ट आई। अधिकारियों की गाड़ियां दोनों मोहल्ले व गांव में पहुंच गईं। संक्रमित युवक मिलने पर लोग घबरा गए। गांव को सेनेटाइज कराया गया। सीएमओ डा. एसपी गौतम ने बताया कि सोमवार को तीन केस पाए गए हैं। तीनों को एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल ददरौल सीएचसी भेज दिया गया है।