यूपी में मिले 139 नए मामले, 43 लोगों की मौत, 2645 पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा


लखनऊ। प्रदेश में  रविवार को 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले आगरा के 46 हैं।  इस तरह यूपी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2645 तक पहुंच गई है। कोरोना से प्रदेश में 43 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 64 जिले हैं। 754 मरीज अब तक ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। तबलीगी जमात के अब तक 1138 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। 


कोरोना वायरस की वजह से अब तक प्रदेश में 43 मौतें हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 14 हुई हैं। मुरादाबाद में सात मौतें हुई हैं। इसके बाद मेरठ में छह मौतें हुई हैं। कानपुर में चार मौतें हुई हैं। फिरोजाबाद में दो मौत हुई हैं। लखनऊ,गाजियाबाद, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, श्रावस्ती बरेली और मथुरा में एक-एक मौत हुई है। 


बीते 24 घंटों में आगरा में 46 लखनऊ में चार, गाजियाबाद में नौ, नोएडा में नौ, कानपुर में 29, मुरादाबाद में दो, वाराणसी में तीन, मेरठ में एक, बुलंदशहर में एक, हापुड़ में नौ, फिरोजाबाद में 10, प्रतापगढ़ में एक, हाथरस में एक, औरेया में दो, बाराबंकी में एक, प्रयागराज में एक, मथुरा में पांच,  मुजफ्फरनगर में एक, संभल में दो, अलीगढ़ में एक और जालौन में एक  के साथ 139 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को  56 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 2645 मरीजों में से 754 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं।