लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 449 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 8.34 मकान और 47.29 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 1978 है। प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर इन क्षेत्रों में अब तक 23688 वाहनों का चालान करते हुए 1469 वाहन जब्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत पुलिस ने अब तक 40285 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इसी तरह 34.27 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 37568 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 16.44 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। लॉक डाउन में कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 766 लोगों के खिलाफ 601 एफआईआर दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरकार फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रख रही है। इसके तहत अब तक 822 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। अभी तक कुल 31 एफआईआर दर्ज की गई है।