यूपी में कोरोना वायरस के 294 नए केस मिले, आंकड़ा 5220 पहुंचा

उत्तर प्रदेश में लौट रहे प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ा दी है। अभी तक दूसरे राज्यों से लौटे 1041 प्रवासी मजदूर और अन्य लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।



लखनऊ । लॉकडाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसकी मुख्य वजह प्रदेश में लौटे प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को माना जा रहा है। हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर यूपी की तरफ लौट रहे हैं। इनको क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है और वहां इनमें से कइयों को अब तक पॉजिटिव पाया गया है। इसी का नतीजा है कि मंगलवार को सर्वाधिक 332 नए कोरोना पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए। वहीं बुधवार को 294 नए केस मिले हैं। सिर्फ बाराबंकी में ही 95 रोगी पाए गए। जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि 15 व 16 मई को 245 लोगों के नमूने लिए गए थे। परिणाम स्वरूप संक्रमितों का अंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया। वहीं, गोरखपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत के बाद अब कुल आंकड़ा 130 पहुंच गया है।


बहरहाल, उत्तर प्रदेश में लौट रहे प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ा दी है। अभी तक दूसरे राज्यों से यूपी में लौटे 1041 प्रवासी मजदूर और अन्य लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, अब सूबे में कुल मरीजों का आंकड़ा 5220 पहुंच गया है। उधर, 27 लैब में कोरोना की जांच में और तेजी आई है। 24 घंटे के भीतर 8980 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। फिलहाल, इनमें 8731 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। उधर, स्वस्थ होने वाले मरीजों की रफ्तार भी तेज है। 148 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3066 (59.2 प्रतिशत) मरीज ठीक हो चुके हैं जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। अब प्रदेश में 1982 एक्टिव केस हैं।


बुधवार को जो 294 नए संक्रमिक मिले, उनमें बाराबंकी में 95, अयोध्या में 21, इटावा में 15, प्रयागराज में 12, प्रतापगढ़ में 11, रामपुर में 10, आगरा व बिजनौर में प्रत्येक में नौ, पीलीभीत में आठ, वाराणसी में सात तथा बस्ती, मथुरा, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, गाजीपुर व संत कबीर नगर में प्रत्येक जिले में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वहीं, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी व उन्नाव में पांच-पांच, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर में व कौशांबी में चार-चार, चंदौली में तीन, लखनऊ, नोएडा, एटा, संभल, सिद्धार्थनगर व अमरोहा में दो-दो तथा फीरोजाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, बहराइच, जौनपुर, बागपत, कानपुर, कन्नौज, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, हरदोई, आजमगढ़ और बलिया में एक-एक मरीज हैं।


बुधवार को 2194 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अब तक यूपी में सर्वाधिक 836 मरीज आगरा में, दूसरे नंबर पर 337 मरीज मेरठ में और तीसरे नंबर पर 318 मरीज कानपुर में पाए गए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 191164 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 184209 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 1780 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।