लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान रोडवेज सरकारी और औद्योगिक संस्थानों को किराये पर बसें देगा। गुरुवार को परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बसों की चार्टर बुकिंग के लिए किराये की नई दरें तय की हैं। ये बसें प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलेंगी। इससे कर्मचारियों को कार्यालय आने जाने पर आसानी होगी।
प्रदेश सरकार की ओर से 33 फीसदी कर्मियों के साथ कार्यालय के कामकाज शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में कर्मियों के सुलभ आवागमन को लेकर रोडवेज अपनी साधारण बसों की बुकिंग करेगा। 52 सीटर साधारण बसों में सोशल डिस्टेंसिग के तहत 26 लोग बैठ सकेंगे। बसों की चार्टर बुकिंग 12-12 घंटे तक के लिए होगी। तय किराये के अलावा जीएसटी अलग से देना होगा। तय समय के बाद हर घंटे 500 रुपये वेटिंग शुल्क देना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी के मोबाइल (9415115558) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रोजाना 12 घंटे बसों की चार्टर बुकिंग की दरें
- 50 किमी. 5145 रुपये
- 100 किमी. 6708 रुपये
- 150 किमी. 8036 रुपये
- 200 किमी. 9570 रुपये