यूपी के 72 जिलों में कोरोना के 102 नए मरीज मिले, तीन की मौत, 34 सौ के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा


लखनऊ। प्रदेश में रविवार को  तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस तरह अब तक 79 मौत हो चुकी हैं। कोरोना के 102 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले मेरठ के ही 22 हैं।  प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 3,467 तक पहुंच गई है। इनमें तबलीगी जमात के 1,173 लोग शामिल हैं। प्रदेश के 72 जिले  कोरोना से प्रभावित हैं। रविवार  को सोनभद्र जिला भी कोरोना संक्रमित हो गया। रविवार  को मरीज 154 ठीक होकर घर वापस चले गए। अब तक  1653 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। 


कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 24 लोगों की मौत आगरा में हुई है। इसके बाद मेरठ  में 13 मौतें हुई हैं। मुरादाबाद में सात मौतें हुई हैं।  कानपुर में छह, मथुरा में चार, फिरोजाबाद में चार और अलीगढ़ में तीन लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। झांसी, नोएडा  और गाजियाबाद में दो-दो मौत हुई हैं। लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, मैनपुरी, बिजनौर, एटा और प्रयागराज  में एक-एक मौत हुई है। 


बीते 24 घंटों के दौरान आगरा में 13, लखनऊ में पांच, गाजियाबाद में नौ, कानपुर नगर सात, वाराणसी में एक, मेरठ में 22, बुलंदशहर में आठ, बस्ती में एक, फिरोजाबाद में दो,  प्रतापगढ़ में एक, सहारनपुर में एक, बांदा में दो, मिर्जापुर में तीन, रायबरेली में एक,  बिजनौर में एक, मथुरा में दो, कासगंज में तीन, संभल में एक, उन्नाव में एक, गोंडा में एक,  एटा में एक, सुलतानपुर में एक, श्रावस्ती में तीन,  बहराइच में दो, अयोध्या में एक, झांसी में पांच,  अमेठी में एक, फतेहपुर में एक, सोनभद्र में एक और फर्रुखाबाद में एक अर्थात कुल 102 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।