यहां से शुरू हो यह रेखा तो भाग्‍य जरुर चमकेगा


व्‍यक्‍ति के हाथ में भाग्य रेखा के साथ सूर्य रेखा का होना अच्‍छा माना जाता है। यदि व्‍यक्‍ति के हाथ में सूर्य रेखा भी है तो व्‍यक्‍ति तरक्की करता है। अच्छी सूर्यरेखा होने से व्‍यक्‍ति का जीवन समृद्धि से भरा हुआ होता है। ऐसा व्‍यक्‍ति प्रत्‍येक क्षेत्र में सफलता पाता है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हाथ में सूर्य रेखा का उदगम कहां से है और कैसा है। सूर्य रेखा और भाग्‍य रेखा की स्‍थिति व्‍यक्‍ति के जीवन में सफलता के बारे में बहुत कुछ कहती है।

-यदि सूर्य रेखा चन्द्रक्षेत्र से आरम्भ हो तो ऐसे व्‍यक्‍ति का भाग्य तो चमकेगा, लेकिन दूसरों की मदद से। ऐसा व्‍यक्‍ति का मित्र और संबंधियों की सहायता से भाग्‍य का उदय होता है।


यदि सूर्य-रेखा मणिबन्ध या उसके समीप से आरम्भ होकर भाग्य-रेखा के निकट समानान्तर अपने स्थान को जा रही हो तो हस्‍तरेखा विज्ञान में यह सबसे अच्छी मानी गई है। ऐसी रेखा वाला व्यक्ति जिस काम को भी शुरू करता है उसमें ही सफल होता है।

-यदि कोई रेखा चन्द्रक्षेत्र से आरम्भ होकर अनामिका तक जाए और सूर्य रेखा गहरी हो तो ऐसे व्यक्ति का जीवन अनेक घटनाओं से भरा और संदेहपूर्ण होता है। उसके जीवन में बहुत से परिवर्तन होते हें, लेकिन यही रेखा यदि चन्द्र स्थान से निकलकर भाग्य-रेखा के समानान्तर जाए तो व्‍यक्‍ति का भविष्य सुखमय होता है।
(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)