वज़न कम करना चाहती हैं, तो जानें सुबह के नाश्ते में क्या खाएं

सुबह अच्छी तरह से खाने से आपको पूरे दिन काम करने की शक्ति मिलती है और साथ ही आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से भी बचते हैं। आपके नाश्ते में पोषक तत्व ज़रूर हो।



सुबह का नाश्ता पूरे दिन का सबसे ज़रूरी आहार होता है। इसके अलावा सुबह के नाश्ते को वज़न कम करने के लिए भी बेहद कारगर माना जाता है। सुबह अच्छी तरह से खाने से आपको पूरे दिन काम करने की शक्ति मिलती है और साथ ही आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से भी बचते हैं। 


इसके लिए ज़रूरी है कि आपका नाश्ता पोषक तत्वों से भरपूर हो। आज हम बता रहे हैं कि आपका सुबह का नाश्ता कैसा होना चाहिए।


फाइबर से भरपूर खाना


जो लोग वज़न घटाना चाह रहे हैं, उनके लिए फाइबर बेहद ज़रूरी है। उन्हें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वो खाने फाइबर ज़रूर लें, खासकर सुबह के नाश्ते में। रिसर्च में पाया गया है कि फाइबर मेटाबॉलिक सिंड्रोम के लक्षणों में सुधार करता है।


प्रोटीन


कई शोध में पाया गया है कि आप जितना प्रोटीन लेंगे, उतना वज़न कम करने में मदद मिलेगी। इससे आपका पेट भरा रहता है और आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचते हैं। डाइट में प्रोटीन लेने से कैलोरी तेज़ी से कम होती है।   


कैलोरी से भरपूर खाना खाने से बचें


सुबह-सुबह खाने में ज़्यादा कैलोरी न लें। ज़्यादा कैलोरी वाला खाना न खाने से आपको वज़न कम करने में मदद मिलती है। साथ ही सुबह के खाने में ज़्यादा चीनी न लें। साथ ही सुबह के नाश्ते में पनकेक्स और पेस्ट्री न खाएं।


मीठी ड्रिंक्स भी न लें


तरल पदार्थ आपका वज़न बढ़ाने में अहम रोल अदा करते हैं। फल के एक ग्लास में 100 कैलोरी होती हैं। इससे बेहतर है कि आप फल खाएं।


साबुत अनाज


वज़न कम करने के लिए साबुत अनाज भी काफी मददगार साबित होता है। सफेद ब्रेड, पास्ता और बेगल की जगह साबुत अनाज लें। ये न सिर्फ पोषण से भरपूर होता है बल्कि कई तरह के हृदय रोगों के जोखिम से भी बचाता है। साबुत अनाज फाइबर में भरपूर होते हैं, कब्ज़ को कम करते हैं और वज़न घटाने में मदद करते हैं।