उत्तर प्रदेश के गांवों में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को गोण्डा, सीतापुर और अम्बेडकरनगर में 17 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें गोण्डा की एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है।


गोण्डा जिले में सोमवार को एक साथ दस नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिनमें एक डेढ़ साल की बच्ची और दो महिलाएं भी शामिल हैं। जिला प्रशासन ने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी मरीजों को पण्डरीकृपाल स्थित कोविड-19 हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया है। दावा किया है कि सभी पहले से क्वारंटीन थे लेकिन एक पॉजिटिव पाया गया रोगी क्वारंटीन सेंटर से घर भेज दिया गया था जिसे रविवार देर रात रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 हास्पिटल ले जाया गया। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है। झंझरी के पॉजिटिव शख्स को 9 मई को रिलीज कर दिया गया था।


कानपुर में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। खतरा छोटे जिलों में मंडरा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों में रोज किसी न किसी में संक्रमण निकलने से संकट गहराने लगा है। सोमवार तक कानपुर मंडल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 337 पहुंच गई है। यहां कानपुर में सर्वाधिक 301 कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, बुन्देलखण्ड में 86 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यहां उरई में सबसे ज्यादा 30 संक्रमित हैं। इसके अलावा लखनऊ मंडल के हरदोई व उन्नाव में 4-4 लोग शिकार चुके हैं। इलाहाबाद मंडल के फतेहपुर में संक्रमितों की संख्या भी 4 पहुंच चुकी है। उधर, कन्नौज में सोमवार को कोरोना का नया मामला छिबरामऊ में आया।


बाहर से आए श्रमिकों में कुछ संक्रमित
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बाहर से यूपी लौट रहे श्रमिकों में से कुछ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी है। इन संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है। जो संक्रमित नहीं हैं, उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को रेलवे स्टेशन से आश्रय स्थलों पर भेजा जा रहा है। वहां उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु के एलर्ट की जांच की जा रही है। इस एलर्ट के आधार पर संबधित क्षेत्र में लोगों की जांच की जा रही है। कंट्रोल रूम में भी कोरोना संदिग्ध लोगों के बारे में 2058 कॉल आई हैं। उनके आधार पर जांचा गया तो 9 लोगों पॉजिटिव पाया गया।


यूपी में 3573 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में अब 74 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सिर्फ चंदौली जिला ही संक्रमण से अछूता है। इस बीच सोमवार को 109 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले आगरा के ही 14 हैं। सोमवार को लखनऊ में कोई पॉजिटिव केस नहीं पाया गया।  प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3573 तक पहुंच गई है।