शुक्र पर्वत तक पहुंचे यह रेखा तो खूब होती हैं यात्राएं


जीवन में व्यक्ति का धन कमाने और यात्रा करने को लेकर इच्‍छाएं होती हैं। हाथ की रेखाओं में व्‍यक्‍ति के जीवन में धन प्राप्ति के योग बने हुए होते हैं। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हाथ की रेखाओं का संयोग जीवन में होने वाली बहुत की घटनाओं के बारे में संकेत देती है। जानिए हाथों की रेखाएं क्‍या-क्‍या संकेत देती हैं।


  • यदि किसी व्‍यक्‍ति के हथेली में चंद्र और शुक्र पर्वत उन्नत स्‍थिति में हो, जीवन रेखा पूरे शुक्र क्षेत्र को घेरती हुई शुक्र पर्वत के मूल तक जाती हो तथा चंद्र पर्वत पर स्पष्ट यात्रा रेखा हो तो वह अपने जीवनकाल में देश-विदेश की अनेक यात्राएं करनी पड़ती हैं।

  • यदि चंद्र पर्वत से निकलकर कोई रेखा बुध क्षेत्र तक अथवा बुध पर्वत पर पहुंचे तो व्‍यक्‍ति को यात्रा करते हुए अचानक से धन की प्राप्‍ति होती है।

  • यदि यात्रा रेखा चंद्र क्षेत्र से निकलकर पूरी हथेली को पार करते हुए गुरु पर्वत तक पहुंचती हो तो व्‍यक्‍ति दूर स्थान अथवा विदेश में बहुत लंबी यात्राएं करता है।

  • यदि किसी स्त्री या पुरुष जातक की हथेली में चंद्र पर्वत से यात्रा रेखा निकलकर स्पष्ट रूप से हृदय रेखा में जाकर मिल जाए तो उस व्‍यक्‍ति को यात्रा के दौरान ही प्रेम संबंध अथवा प्रेम विवाह होने की पूर्ण संभावना होती है।

  • यदि चंद्र पर्वत से यात्रा रेखा हथेली के मध्य में से ही अथवा मुड़कर वापस चंद्र पर्वत पर आ जाए तो जातक विदेश में व्यापार और नौकरी के लिए लंबे समय तक विदेश में रहता है, लेकिन उसे मजबूरन वापस लौटना पड़ता है।

  • यात्रा रेखा पर यदि कोई क्रास हो तथा इसके पास ही चतुष्कोण भी हो तो कई बार पूर्व निर्धरित यात्रा का कार्यक्रम एकाएक स्‍थगित करना पड़ता है।

  • चंद्र पर्वत से निकलकर कोई यात्रा रेखा मस्तिष्क रेखा से मिल जाए तो जातक को यात्रा में कोई व्यवसायिक समझौता अथवा बौद्धिक कार्यों का अनुबंध करना पड़ता है।

  • (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)