शिक्षामित्रों को बड़ा झटका, सरकार के पक्ष को हाईकोर्ट ने स्वीकारा


लखनऊ। 69500 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में सुनवाई के दौरान सरकार की दलीलों को स्वीकारने की सूचना है। ऐसा बताया जा रहा है 60 से 65% के कट ऑफ कर मोहर लग गई है इससे शिक्षामित्रों को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि पहले यह कट ऑफ 40 से 45% था इसके बाद सरकार ने 60 से 65% का कट ऑफ रखा इस मामले पर आज सुनवाई के दौरान मुहर लगने की सूचना है।


आपको बता दें कि इनमें एकल न्यायाधीश के उस फैसले और आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें भर्ती परीक्षा में न्यूनतमअर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिए 45% और आरक्षित वर्ग के लिए 40% रखे जाने के निर्देश सरकार को दिए थे। यह भर्ती प्रक्रिया बीते डेढ़ साल से कोर्ट में फंसी हुई है।  बताया जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले का प्रदेश के कुल 4 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार है। पिछले साल की शुरू में हुई भर्ती परीक्षा के बाद राज्य सरकार ने इसमें अर्हता अंक समान्य वर्ग के लिये 65%और आरक्षित वर्ग के लिए 60% तय किए थे, जिसके खिलाफ उम्मीदवारों ने एकल पीठ में कई याचिकाएं दायर कीं।