शाहजहांपुर में 6 महिलाओं सहित नौ मजदूर चलती ट्रेन से कूदे


शाहजहांपुर, तिलहर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बुधवार रात 6 महिलाओं सहित नौ प्रवासी मजदूर कूद गए। कोतवाल ने सभी को पकड़ कर जीजीआईसी क्वारंटीन सेंटर पर भेज दिया। इसके बाद प्रशासनिक लापरवाही से बिना मेडिकल कराएं सभी इन प्रवासी मजदूरों को सेंटर से घरों के लिए रवाना कर दिया। इन मजदूरों का कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया गया।


बुधवार देर रात लखनऊ की ओर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन जब तिलहर रेलवे स्टेशन के पास धीमी हुई तो कई जिलों के 9 प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए ट्रेन से कूद गए। जीआरपी के द्वारा कोतवाल  को सूचना मिली। कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ सभी नौ प्रवासी मजदूरों को स्टेशन रोड से पकड़ लिया। पुलिस ने सभी मजदूरों को जीजीआईसी के क्वारंटीन सेंटर पर पहुंचा दिया। इसके बाद प्रशासनिक लापरवाही इतनी रही कि किसी भी इन प्रवासी मजदूरों की एंट्री रजिस्टरों में दर्ज नहीं की गई।


हाल इतना बुरा रहा कि गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी इन मजदूरों का बिना चेकअप किए हुए सेंटर से घरों के लिए रवाना कर दिया। सेंटर पर तैनात प्रशासनिक एवं स्वास्थ विभाग की टीम की लापरवाही उजागर होने पर अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। स्टेशन मास्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि बुधवार की रात 11:40 बजे स्टेशन पर कुछ मजदूर थे, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई थी।


यह मजदूर ट्रेन से उतरे, नहीं हुई इनकी जांच


पुलिस की सूचना के अनुसार गाजियाबाद से शाहजहांपुर आ रहे सुखवीर, सावित्री, हरियाणा से सीतापुर जा रहे अरविंद, नेहा, दिल्ली से लखीमपुर जा रहे सोमेंद्र कुमार, पातीराम, कन्याकुमारी, संध्या और संगीता, गंगा देवी पत्नी कमलेश थे। प्रशासनिक लापरवाही से इन किसी भी प्रवासी मजदूरों का मेडिकल चेकअप नहीं हो सका।  सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कमरुज्जमा ने बताया कि रात में जीजीआईसी सेंटर पर जैतीपुर और निगोही की स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात थी। यदि उनके द्वारा इन प्रवासी मजदूरों का ब्यौरा रजिस्टर पर अंकित नहीं किया गया है और उनका चेकअप नहीं किया गया है तो यह उनकी लापरवाही है।


कोतवाल सुनील अहलावत ने बताया कि जीआरपी से मिली सूचना के आधार पर 6 महिलाओं सहित नौ मजदूरों को रेलवे स्टेशन के पास से देर रात लाया गया था। सभी को जीजीआईसी के सेंटर पर पहुंचा दिया गया था। मजदूर ट्रेन से इसलिए उतर गए क्योंकि यहां से उनका घर नजदीक पड़ रहा था। चेकअप क्यों नहीं किया गया, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।