शाहाबाद-पाली : शाहाबाद के गिगियानी और पाली क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से दोनों कस्बों में सन्नाटा है। सोमवार को पुलिस और पीएसी का पहरा रहा। बैरिकेडिग से मार्ग बंद कर दिए गए। दोनों ही कस्बों में घोषित हॉट स्पॉट पर दुकानों समेत सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।
शाहाबाद के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिसके कारण सोमवार को चौक बाजार में भी पूरी तरह से सन्नाटा रहा और बैंक ऑफ इंडिया तथा सिडीकेट बैंक की शाखाएं भी बंद रही। मेडिकल स्टोर को छोड़कर सारी दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहीं। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने घर में ही कैद रहे। हॉटस्पॉट क्षेत्र को बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यहां तक सब्जी बेंचने वाले ठेले भी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नहीं जा पा रहा हैं। एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया चौक, बरुआ बाजार, बाजार शंभा खेड़ा, बलायकोट खेड़ा, अजमत खेड़ा, खेड़ा वीवीजई, खेड़ा इमदाद खान को तीन दिन तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा सैनिटाइजर किया जा रहा है।
पाली नगर के मुहल्ला बिरहाना, असमधा गांव के साथ बिहार के श्रमिक समेत तीन लोग रविवार को कोरोना संक्रमित निकले थे। जिसके बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत सभी प्रतिष्ठानों को बंद कराकर हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया। सोमवार को भी सभी दुकानें बंद रहीं और कस्बे में नौ स्थानों पर बल्लियां लगाकर गलियों को सील कर दिया गया। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात थी और कोई भी घर से बाहर नहीं निकला। कस्बे में लगातार श्रमिक आ रहे हैं। सोमवार को 44 श्रमिकों को क्वारंटाइन किया गया है।
214 श्रमिक किए गए क्वारंटाइन : सोमवार को लुधियाना, पंजाब, गुजरात आदि प्रांतों से 214 श्रमिक आए हैं। इनमें से 60 श्रमिक ट्रेन से जबकि शेष श्रमिक बसों द्वारा लाए गए। जबकि कुछ श्रमिक अपने संसाधनों से आए हैं। सभी की डॉ. श्यामजी गुप्ता और डॉ. बृजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने थर्मल स्कैनिग की, इसके बाद 96 श्रमिकों को अनीता देवी सिंह इंटर कॉलेज आगमपुर में, 70 को पाली रोड स्थित देवी दयाल डिग्री कॉलेज तथा 48 श्रमिकों को दक्ष स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण दीक्षित ने बताया फिलहाल किसी भी श्रमिक में सर्दी-जुकाम, बुखार आदि के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिर भी जो भी संदिग्ध होगा उसे आइसोलेशन वार्ड में भेजकर जांच कराई जाएगी।