Redmi 10X, 10X Pro 5G बजट रेंज में जल्द हो सकते हैं लॉन्च

Xiaomi Redmi 10X सीरीज में दो मॉडल्स Redmi 10X और Redmi 10X Pro को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के बेस मॉडल Redmi 10X के बारे में पहले से ही जानकारियां सामने आ रही है।



Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi जल्द ही अपने Redmi 10X सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो मॉडल्स Redmi 10X और Redmi 10X Pro को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के बेस मॉडल Redmi 10X के बारे में पहले से ही जानकारियां सामने आ रही है। कंपनी के जनरल मैनेजर Lu Wibing ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर अपने फैन्स के लिए मई में सरप्राइज लाने की बात कही है। स्मार्टफोन सीरीज को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही Redmi 10X के कलर ऑप्शन और फीचर्स के बारे में टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने जानकारी शेयर की है। साथ ही, टिप्सटर ने ये भी बताया कि इसके Pro मॉडल पर भी कंपनी काम कर रही है।


91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 10X को 4G और 5G वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के 4G वेरिएंट को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया जा सकता है। फोन व्हाइट, स्काई ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। वहीं, फोन के 5G मॉडल की बात करें तो ये चार स्टोरेज ऑप्शन्श 6GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में पेश किया जा सकता है। फोन डार्क ब्लू, वॉयलेट, गोल्ड और सिल्वर कलर में आ सकता है। फोन के 4G वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये से 18,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, 5G मॉडल की कीमत 25,000 रुपये की रेंज में रखी जा सकती है।


Redmi 10X को पिछले दिनों ही चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीज किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक, फोन में 6.53 इंच का पंच-होल डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजोल्यूशन के साथ दिया जा सकता है। फोन 48MP + 8MP+ 2MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा और 13MP सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। फोन में Redmi Note 9 सीरीज की तरह ही 5,020mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही ये USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक और फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।


Redmi 10X के 4G वेरिएंट को MediaTek Helio G70 प्रोसेसर और Android 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Redmi 10X के 5G वेरिएंट को Pro मॉडल के तौर पर पेश किया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 800 या 1000 5G SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके कैमरे के फीचर्स में भी इंप्रूवमेंट्स देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसके बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।