नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से मंगलवार (12 मई) को छुट्टी दे दी गई है। एम्स के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मनमोहन सिंह रविवार (10 मई) रात करीब 8.45 बजे एम्स लाए गए थे। एम्स के सूत्रों के अनुसार, “नई दवा लेने के बाद फैब्राइल रिक्शन होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें।”
कांग्रेस के यह वरिष्ठ नेता डॉक्टर नितिश नायक की निगरानी में थे। उन्हें पहले गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में रखा गया था। साल 2009 में एम्स में ही उनके कोरोनरी बाईपास सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था, जिसमें करीब 14 घंटे लगे थे।
एम्स के सूत्रों के अनुसार, सिंह को सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी किया गया था। हालत में सुधार के बाद उन्हें आईसीयू से एक निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था।