पांच मई से लखनऊ में होगा यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन

लखनऊ में पांच मई से शुरू होगी 10वीं व 12वीं कॉपियों की जांच शारीरिक दूरी का ध्यान देकर कराएं यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन। 



लखनऊ । शासन द्वारा यूपी बोर्ड सत्र 2019-20 की10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि पांच मई घोषित की गई है। राजधानी में पूर्व निधारित चार केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराए जाने की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।


कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के मद्देनजर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए परीक्षा के दौरान एक कक्ष में 10 से 12 परीक्षकों को बैठाने की व्यवस्था की जानी है। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही मूल्यांकन यहां कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा मूल्यांकन कक्ष में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। शिक्षक भी कक्ष के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे।


मूल्यांकन केंद्र



  • राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, सिटी स्टेशन रोड।

  • अमीनाबाद इंटर कॉलेज, अमीनाबाद।

  • हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, चौक।

  • निशातगंज इंटर कॉलेज, निशातगंज।