शाहजहांपुर । डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डा. एस चनप्पा ने मोहम्मदी रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। कोविड-19 केयर सेंटर बनाए जाने को लेकर वहां की व्यवस्था को देखा। इसे कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जाएगा। डीएम ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
शाहजहांपुर जनपद में कोरोना पाजिटिव केसों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। प्रवासी मजदूरों का भी आना लगा हुआ है। उनकी जांचें भी कराई जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 केयर सेंटर बनाए जाने को लेकर शुक्रवार दोपहर डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डा. एस चनप्पा रोजा क्षेत्र में मोहम्मदी रोड पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे। वहां का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि कोविड-19 केयर सेंटर करीब 400 बेड को होगा। बता दें कि महिलाओं के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में 100 बेड महिला अस्पताल को कुछ दिन पूर्व कोविड-19 अस्पताल कर दिया गया था।