नौवीं श्रमिक एक्सप्रेस में हरदोई पहुंचे 1508 यात्री


हरदोई : जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आना जारी है। शनिवार की सुबह 1508 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। जहां पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिग की गई। सभी स्वस्थ पाएं गए और जिला प्रशासन की ओर से लगाई गई रोडवेज बसों से सभी को संबंधित तहसील पर क्वारंटाइन होम भेज दिया गया। शनिवार की शाम को भी एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है। रविवार की सुबह 11 वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी। जिसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।


गैर प्रांत में फंसे मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है। जिले में अब तक आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी है। शनिवार की सुबह लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। जहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी यात्रियों का परीक्षण किया। ट्रेन में 12 सौ यात्री और 308 बच्चे सवार थे। सभी की जांच की गई। जांच में सभी की रिपोर्ट सही पाई गई। जिस पर सभी को जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को ले जाने के लिए रोडवेज बसें लगाई गई थी। सभी यात्रियों को रोडवेज बसों से संबंधित तहसील क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इस मौके पर रेल कर्मियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


मोहाली-चंड़ीगढ़ से आए 1341 यात्री


श्रमिक एक्सप्रेस में शनिवार की शाम पंजाब प्रांत के मोहाली चंडीगढ़ से श्रमिक एक्सप्रेस में 1341 यात्री लेकर हरदोई चली। ट्रेन का बरेली में भी स्टापेज था। जहां पर बरेली जनपद से संबंधित यात्रियों को उतारा गया। शेष को लेकर ट्रेन रात शाम स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। जहां से श्रमिकों की जांच के उपरांत उनको क्वारंटाइन सेंटर रोडवेज बसों से भेज दिया गया।


रविवार की सुबह आएंगी 11वीं ट्रेन : जिले में श्रमिकों का आना जारी है। रविवार की सुबह पंजाब प्रांत के लुधियाना से 12 सौ यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेंगी। जिसके लिए रेल प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।