कोरोना के जिले में चार नए मरीज मिले हैं इनमें से तीन महाराष्ट्र से आए प्रवासी हैं। जबकि चौथी तीन दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मिले युवक की नाबालिग बहन है।
शाहजहांपुर । कोरोना के जिले में चार नए मरीज मिले हैं, इनमें से तीन महाराष्ट्र से आए प्रवासी हैं। जबकि चौथी तीन दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मिले युवक की नाबालिग बहन है। खास बात यह कि चारों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। इन्हें पीलीभीत के जहानाबाद स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजने के साथ ही गांवों को सील करा दिया गया है। अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या दस हो गई है।
भावलखेड़ा के कटिया कम्मू गांव निवासी युवक मुंबई में सिलाई का काम करता था। 16 मई को वह बाइक से घर आया था। 18 मई को उसे सैंपल के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। कोई लक्षण न होने के कारण उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया। बुधवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह महाराष्ट्र में पान की दुकान चलाने वाले कांट के नगला बनवारी गांव निवासी युवक 12 मई को 43 लोगों के साथ ट्रक से आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 16 मई को सभी को अस्पताल बुलवाया। वहां पर 11 लोगों को रैंडम सैंपल के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया, जिसमें से आई पांच की रिपोर्ट में एक युवक पॉजीटिव पाया गया। महाराष्ट्र बुमरा मदनपुरा से मिर्जापुर के गांव उदयपुर भूड़ा में 14 मई को 51 लोग ट्रक से आए थे जिनमें 50 लोग इसी गांव के थे। 17 मई को सीएचसी पर सभी की स्क्रीनिग कराई गई थी, जिसमें से 15 लोगों को रैंडम सैंपल के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। इनमें से 14 की रिपोर्ट निगेटिव व एक की पॉजीटिव आई। खुदागंज के जलालपुर गांव में तीन दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मिले युवक की बहन की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। इनको क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। गांवों को सील कराने के साथ ही पॉजिटिव मिले लोगों के परिजनों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
इंद्र विक्रम सिंह, डीएम