मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा 75 फीसदी तक कम हो जाता है। हांगकांग स्टडीज ट्रांसमिशन की रिसर्च में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक, मॉस्क न पहनने पर अगर आप किसी संक्रमित के संपर्क में आते हैं तो तुरंत वायरस की चपेट में आने का खतरा है।
शोधकर्ताओं ने चूहों पर किए अध्ययन में पाया कि मास्क न पहनने वाले दो तिहाई चूहे एक हफ्ते के अंदर संक्रमित हो गए। कुछ को मास्क पहनाकर संक्रमित पिंजरे में रखा गया तो सिर्फ 16 फीसदी को ही संक्रमण हुआ। सिर्फ स्वस्थ चूहों को ही मॉस्क पहनाया तो सिर्फ 33 फीसदी संक्रमित हुए।
एसिम्प्टोमैटिक से भी बचाव-
माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ यूएन क्वाक-युंग के मुताबिक, मास्क पहनने से उन मरीजों से आप बच जाते हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आते। ऐसे मरीजों को एसिम्प्टोमैटिक कहा जाता है। इतना ही नहीं अगर आप गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के बीच रहते हैं और सर्जिकल मॉस्क पहनते हैं तो आप पर से खतरा 50 फीसदी टल जाता है।