लॉकडाउन के दौरान खरीदारी के लिए घर से बाहर जाने का मौका सिर्फ किसी एक को ही मिल रहा है। ऐसे में सबकी पसंद का कुछ ना कुछ आ जाए, तो राशन की खरीदारी भी परिवार में एक उत्साह और जुड़ाव का कारण बन जाएगी। आइए जानते हैं ऐसा करते समय रखें किन बातों का ध्यान।
1-घर से बाहर जाते समय राशन की लिस्ट वगैरह तो बना ही लें। लेकिन घर के बुजुर्ग और बच्चों से भी उनकी जरूरतों के बारे में पूछ लें। कई बार संकोच में चीजें आनी रह जाती हैं और यही बात परिवार में तनातनी का कारण बन जाती है।
2-भविष्य की चिंता के चक्कर में राशन वगैरह के अलावा अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी को टालें नहीं। अगर शॉप पर वे चीजें हैं और आप खरीद सकते हैं, तो इसमें आनाकानी करना परिवार में असंतोष लाएगा।
3-घर पर कैद बच्चों के लिए खरीदारी में जरूर कुछ ले कर जाएं। इस तरह उनके लिए एक उत्साह बना रहेगा। भले ही वह छोटी सी चॉकलेट ही क्यों ना हो। इस तरह उन्हें इस बोरियत भरे वक्त में प्यारा सा सरप्राइज मिलेगा।
4-आटा कुल्चा, ब्रेड, पिज्जा बेस जैसी चीजें अब मिलने लगी हैं और इनसे कई तरह से लजीज डिशेज बनाई जा सकती हैं। इस तरह गृहिणी पर कुकिंग का बोझ कम करने में थोड़ी मदद भी मिलेगी।
5-इसी तरह दूध पाउडर, खड़े मसाले भी जरूरत के वक्त खूब काम आते हैं। उन्हें भी खरीदकर रखें।