लॉकडाउन के दौरान भक्तों को आधी कीमत पर मिलेगा तिरुपति बालाजी का लड्डू


कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन में अब ढील दी जाने लगी है और चीजों को फिर से शुरू करने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं। आंध्रप्रदेश के तिरुपति में स्थित पवित्र बाला जी मंदिर के प्रशासन ने भक्तों के लिए एक नई पहल शुरू करने का फैसला किया है। मंदिर का प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम् अब सोमवार से आधी कीमत पर भक्तों के घर पहुंचाया जाएगा। जल्दी ही तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् ट्रस्ट इसकी शुरुआत करेगा। इसके तहत 50 रुपये में मिलने वाले लड्डू को अब भक्तों को 25 रुपये प्रतिनग के हिसाब से दिया जाएगा। 


कर्नाटक ने कारखानों में काम का समय बढ़ाया-
कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन-4 के बाद आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कई छूट का ऐलान कर चुकी है। सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि कारखानों में अब 10 घंटे तक काम किया जा सकेगा। सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि यह आदेश 21 अगस्त तक लागू रहेगा। अभी सिर्फ आठ घंटे काम करने की अनुमति थी।