लॉकडाउन 3.0 में सस्ता हुआ सोना, 590 रुपये सस्ती हुई चांदी


नई दिल्ली। लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच मई के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सोना 170 रुपये सस्ता होकर अब 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि सोमवार को यह 180 रुपये उछलकर 45913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। आज भी चांदी 590 रुपये सस्ती हुई है। इससे पहले सोमवार को चांदी 900 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई थी। 


देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 5 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।


5 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी






















































धातुशुद्धता5 मई सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)4 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994574345913-170
Gold9954556045729-169
Gold9164190142056-155
Gold7503430734435-128
Gold5852676026859-99
Silver9994071041300-590


क्या है गोल्ड 999


हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज चुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।


बता दें कोरोना वायरस के कहर के बीच 3 मई तक जारी लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।