लखीमपुर। लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में तैनात संविदा डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह डॉक्टर क्वारंटीन में लगी मेडिकल टीम में शामिल थे। डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। अब तक यह पता नहीं चला है कि डॉक्टर को संक्रमण कहां से हुआ है।
डॉ. अखिलेश शुक्ला जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में संविदा पर तैनात हैं। इन दिनों ओपीडी बंद होने से उनकी ड्यूटी क्वारंटीन सेंटरों की मेडिकल टीम में लगा दी गई थी। डॉ. अखिलेश क्वारंटीन सेंटर जाते थे। वहां प्रवासी श्रमिकों को नशे से दूर रहने के उपाय बताते थे। विभाग ने मेडिकल टीम के सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की जांच के लिए सैंपल भेजा था। सोमवार को नौ रिपोर्ट आईं। इनमें आठ निगेटिव और एक पॉजिटिव थी।
इस रिपोर्ट के बाद डॉक्टर को एल वन स्तर के अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी है। बताया जाता है कि डॉॅ. शुक्ला सीतापुर जिले के खैराबाद के रहने वाले हैं। खैराबाद लखनऊ मंडल में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट घोषित हो चुका है। वहां अभी भी पाबंदियां लागू हैं।