चिकित्सा संस्थानों व अस्पतालों की इमरजेंसी के ज्यादातर नमूने नेगेटिव। 13 अप्रैल से जारी था वायरस का हमला।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक तरफ बीते दिन कोरोना संकट से राहत मिली। वहीं, मंगलवार को पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसमें कैसरबाग के संक्रमित किराना स्टोर के घर के चार सदस्य व एक अन्य है। यह लालबाग के सब्जी वाले के संपर्क में आये थे। ऐसे में राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 246 पहुंच गई है। जिसमें शहर निवासी 164 हो गए हैं। वहीं, बहराइच में भी दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद जिले में संख्या बढ़कर 17 हो गई है। उधर, अजमेर से अमेठी लौटी 45 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली है।
सोमवार को लखनऊ को रही राहत
बता दें, 13 अप्रैल से जारी वायरस के हमला से राजधानी को 22वें दिन यानी बीते दिन सोमवार राहत रही। एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के स्टेज को लेकर भी अच्छे संकेत मिले। दावा रहा कि अभी एक शहर में कम्युनिटी संक्रमण के कोई संकेत नहीं हैं।
कई मरीजों में संक्रमण का सोर्स नहीं लग सका पता
राजधानी में रविवार को चार कोरोना के मरीज मिले थे। इनके संपर्क में आए 50 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, खतरा बना हुआ है। वायरस पांच से 14 दिन या उसके बाद भी शरीर में सक्रिय हो सकता है। वहीं , सोमवार को कोई पॉजिटिव ना आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। उधर, ओवरऑल देखें तो राजधानी में मरीजों की संख्या 241 है। इसमें लखनऊ के 159 हैं। शेष मरीज विभिन्न जनपदों के हैं। वहीं अब तक साढ़ामऊ अस्पताल से 59, केजीएमयू से 12, निजी कॉलेज से छह और लोहिया संस्थान से 10, पीजीआइ से एक व कमांड से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
राजधानी में कमेटी संक्रमण अभी नहीं
कोरोना संक्रमण के स्टेज को लेकर हर कोई असमंजस में है। डॉक्टर व सरकार लगातार कह रहे हैं कि स्थिति कंट्रोल में है। दूसरे व तीसरे फेज के बीच का दावा है, जबकि राजधानी में संक्रमण की जांच के लिए पहले व्यापक पूल टेस्टिंग का प्लान बनाया गया। कुछ जगहों से नमूने भी रैंडम में लिए गए। लेकिन नतीजे उत्साहजनक नहीं रहे। चिकित्सीय संस्थानों व अस्पतालों की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने वाले सभी मरीजों में कोरोना जांच जरूरी की गई है। इसलिए क्योंकि इमरजेंसी में विभिन्न इलाकों से लोग आते हैं। अगर इनमें से कोई पॉजिटिव मिलता है तो कम्युनिटी संक्रमण की इंट्री का पता चल जाएगा।
संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव
लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि हमारे संस्थान से गत 10 दिनों में 248 संदिग्धों के नमूने कोरोना जांच को भेजे गए। इसमें राजधानी के लगभग सभी इलाकों के मरीज शामिल थे, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसे प्राथमिक तौर पर देखा जा सकता है कि राजधानी अभी कम्युनिटी संक्रमण की चपेट में नहीं है। ज्यादा नमूनों की रिपोर्ट आएगी तो स्पष्टता और बढ़ेगी।
सिविल अस्पताल में भी राहत
सिविल अस्पताल में एक मई से अब तक राजधानी के विभिन्न इलाकों के 52 मरीज का नमूना जांच को भेजा गया, लेकिन इसमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। पैथालॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अजय शंकर ने कहा कि सोमवार को 18 नमूने जांच को भेजे गए हैं। सीएमएस डॉ आके पोरवाल ने कहा कि शुरुआती नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आना अच्छे संकेत हैं ।
बलरामपुर में एक पॉजिटिव
बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन ने बताया कि हमारे यहां रोजाना आठ से 12 संदिग्ध मरीजों के नमूने भेजे जा रहे हैं। एक मई से अब तक करीब 30 मरीजों के संदिग्ध नमूने जांच को भेजे गए। इनमें से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसकी कांटैक्ट हिस्ट्री थी, उसकी पत्नी व बेटी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे। बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
बलरामपुर अस्पताल के कर्मी अब घर में होंगे क्वारंटाइन
बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी अब होटल के बजाय घर में ही क्वारंटाइन किए जाएंगे। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें घर में रहकर ही रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी निर्धारित जगह पर करने का निर्देश दिया है। सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता ने एक आदेश जारी कर कहा कि सभी लोग तत्काल प्रभाव से होटलों से अपने घर पर चले जाएं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसा किया गया है, क्योंकि बलरामपुर अस्पताल का नाम अब कोविड-19 सूची से हटा लिया गया है।
अजमेर से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव
अमेठी जिले में बीते एक मई की रात अपने 28 साथियों के साथ अजमेर से लौटी महिला की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले से ही सबको अलग-अलग क्वारंटाइन कर रखा था। सभी 28 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिनमें मंगलवार सुबह 8:00 बजे लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई, जबकि कमरौली निवासी 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। डीएम अरुण कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर एक तारीख को ही सभी लोगों को मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में अलग-अलग क्वारंटाइन किया गया था। जहां से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है। बाकी रिपोर्ट्स का इंतजार है। महिला के उपचार के लिए आवश्यक प्रबन्ध कराए जा रहे हैं।
बहराइच में दो और मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले के निजी नर्सिंग होम में भर्ती किए गए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जांच निजी पैथोलॉजी में कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के बाद चिकित्सक ने सीएमओ को इसकी सूचना दी। दोनों संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल चितौरा शिफ्ट किया जा रहा है। नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।