लखनऊ। राजधानी लखनऊ क्वीनमेरी में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला शनिवार को सामने आया, संक्रमित प्रसूता को कोरोना वार्ड में बने लेबर रूम में रखा गया है।
स्त्री रोग एवं प्रसूता विभाग क्वीनमेरी में तड़के कोरोना पॉजिटिव प्रसूता की खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
विभाग के अधिकारी और चिकित्सकों की बैठक बुलाई गई है। फिलहाल नवजात शिशु में कोरोना होने की पुष्टि नहीं की गई है। विभाग में मरीज को 14 मई को भर्ती किया गया। कोरोना के लक्षण पाये जाने पर जांच हुई, तो सेंपल पॉजिटिव निकला। बैठक में उन चिकित्सक और डॉक्टरों के नाम की सूची बनाई जा रही है जो इलाज के दौरान मरीज के संपर्क में आये।