लखनऊ के कैसरबाग में कोरोना का कहर, तीन और मरीज covid 19 पॉजिटिव

राजधानी के सदर क्षेत्र में पिछले करीब 20 दिनों से ब्रेक हुआ संक्रमण का दौर सोमवार को उस वक्त फिर से टूट गया जब एक नए मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।



लखनऊ। राजधानी के सदर क्षेत्र में पिछले करीब 20 दिनों से ब्रेक हुआ संक्रमण का दौर सोमवार को उस वक्त फिर से टूट गया, जब एक नए मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इससे कई दिनों की शांति में खलल पड़ गया। बुजुर्ग मरीज सदर के कैंट इलाके के हैं। अभी तक यह माना जा रहा था कि सदर क्षेत्र में नए संक्रमण का दौर थम चुका है, लेकिन नए मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग भी फिर से बेचैन हो उठा है। फिलहाल मरीज को केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के नौ सदस्यों के नमूने भी लेकर जांच को भेजे गए हैं। मरीज की कांटैक्ट ट्रैसिंग पूर्व में पॉजिटिव आए गुप्ता परिवार से जोड़ कर देखी जा रही है। एहतियातन इलाके में घेराबंदी करके परिवारजनों को होम क्वारंटाइन करवा दिया गया है।


राजधानी से 308 लोगों का भेजा नमूना


सोमवार को सीएमओ की टीम ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से 308 लोगों को नमूना कोरोना जांच के लिए भेजा है। सर्विलांस टीम ने हॉटस्पॉट क्षेत्र कैसरबाग सब्जीमंडी का भारत सरकार की संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण भी किया। इस दौरान जगत नरायण रोड, कच्चा हाता लाल बाग, नाला फतेहगंज , पीर जलील खटकाना आदि क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने के लिए तीन सदस्यीय 42 टीमों लगाई गईं। इसमें 18 सुपरवाइजर भी शामिल रहे। इस दौरान 3146 घरों के 13 हजार 626 लोगों को आच्छादित किया गया। सीएम डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सभी नमूने कांटैक्ट ट्रैसिंग के आधार पर भेजे गए। उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 300 पीपीई किट व 2500 मास्क प्रदान किए गए।


राजधानी लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन बाद तीन और लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इन मरीजों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक कैसरबाग व उसके आस-पास के 35 लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। कैसरबाग सब्जी मंडी से सटे नजीराबाद में एक वृद्ध की कोरोना से मौत भी चुकी है।


कैसरबाग सब्जी मंडी में तीन और लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को नमूने लिए थे। मंगलवार को केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 30 व 47 वर्षीय दो पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा  21 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।