नोएडा। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते सरकार ने पिछले दिनों आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप लॉन्च की थी। सरकार लगातार जनता से इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कह रही है। वहीं, नोएडा पुलिस ने सभी निवासियों के लिए एक ऑर्डर निकाला है, जिसके तहत आरोग्य ऐप डाउनलोड करना जरूरी बताया गया है। यदि आपने अपने स्मार्टफोन में आरोग्य ऐप को डाउनलोड नहीं किया है, तो फिर पुलिस आपके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन नियमों के तहत एक्शन ले सकती है।
नोएडा पुलिस ने बताया है कि वह सड़क पर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन चेक करके यह देख रही है कि उसमें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड है या फिर नहीं। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यदि कोई शख्स अपने घर से बिना स्मार्टफोन के बाहर निकलता है, तो फिर वह क्या करेगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जहां तक स्मार्टफोन का सवाल है तो वह किसी से जबरदस्ती इसे खरीदने के लिए नहीं कह सकते।
सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधों को 17 मई तक बढ़ाने के आदेश में एडिशनल डीसीपी (कानून और व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने कहा, 'यदि स्मार्टफोन यूजर्स के पास अपने फोन पर आरोग्य सेतु ऐप नहीं है, तो यह लॉकडाउन उल्लंघन है। इसलिए यह दंडनीय होगा।'
एसीपी (कानून और व्यवस्था) अखिलेश सिंह ने कहा कि यह संभव नहीं है कि सभी को चेक किया जाए, लेकिन बॉर्डर पर किसी भी शख्स के मोबाइल फोन को हम चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने अपने सभी विभागों और निजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कर्मचारियों को ऐप डाउनलोड करने के लिए सुनिश्चित करें। अधिकांश ने ऐसा किया है, लेकिन अगर कुछ बचे हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द करना चाहिए।