खदरा में एक, कैसरबाग में तीन नए मरीज, अमीनाबाद दवा मंडी दो दिन बंद

लखनऊ में चार नए मरीजों में संक्रमण संख्या पहुंची 266। कैसरबाग में फिर तीन मिले नए पॉजिटिव।



लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को चार नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि के साथ ही अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 266 हो गई है। चार नए मरीजों में दो कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं। एक मरीज शुभम टॉकिज के पीछे मोटर पार्टस विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं,  खदरा में गुर्दा की गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक भी संक्रमित पाया गया है। उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। 


उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अमीनाबाद दवा मंडी को दो दिनों 13 व 14 मई के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को नमूने लिए थे। मंगलवार को केजीएमयू की जांच रिपोर्ट में 30 व 47 साल के पुरुष संक्रमित मिले। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुभम टॉकिज के पास पुलिस कर्मियों की जांच की। वहां से गुजर रहे युवक ने भी जांच की इच्छा जाहिर की। युवक की पास में ही मोटर पाट्स की दुकान है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो मरीजों को केजीएमयू व युवक को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खदरा में गुर्दा की बीमारी से पीड़ित युवक ने प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच में पॉजिटिव मिला है। 


189 नमूने लिए गए


अमीनाबाद कसाईबाड़ा, मारवाड़ी गली, भूसामंडी, गन्ने वाली गली, गोलागंज, हैदर मिर्जा रोड आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय टीमों ने इलाके का सर्वे किया। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। 189 लोगों का नमूने लिए गए।


दो दिन में 19 मरीज डिस्चार्ज 


दो दिनों सोमवार व मंगलवार को कुल 19 मरीजों को छुट्टी दी गई। इनमें से 15 मरीज मंगलवार को डिस्चार्ज किए गए। इन 15 मरीजों में राजधानी के नौ व छह दूसरे जनपदों के निवासी हैं। इन सभी को चौदह दिन होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को केजीएमयू से चार, पीजीआइ से चार, लोकबंधु अस्पताल से दो और राम सागर मिश्रा अस्पताल से पांच मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं केजीएमयू ने सोमवार को भी पांच मरीजों को छुट्टी दी थी, लेकिन उनकी सूची एक साथ मंगलवार को जारी की। 


दवा मंडी का होगा सैनिटाइजेशन 


अमीनाबाद दवा मंडी 13 व 14 मई को पूरी तरह बंद रहेगी। ड्र्रग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि दवा मंडी व आसपासके एरिया संक्रमण के लिए संवेदनशील पाया गया है। इसलिए सैनिटाइज कराने के उद्देश्य से पूरी तरह दो दिन दवा मंडी बंद रहेगी। हालांकि, इलाके में शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। बंदी के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य इलाके में बनाए गए डिपो से दवा की आपूर्ति होती रहेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं होने, लाइसेंस डिस्प्ले नहीं होने की स्थिति में चार फर्म को नोटिस जारी किया गया। इन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि दोबारा इस तरह की कमियां पाई गई तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।