जिपं अध्यक्ष के कार्यालय व आवास को किया सेनिटाइज


शाहजहांपुर । शुक्रवार को फायर ब्रिगेड की टीम पुलिस लाइन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास स्थान उनके गांव नियामतपुर, कृर्षि विज्ञान केंद्र नियामतपुर, कृर्षि निदेशक कार्यालय, मोहम्मदी रोड स्थित नवोदय विद्यालय पहुंची। दीवारों व खिड़कियों व सड़कों को सेनिटाइज किया। वहीं, दूसरी ओर नगर निगम की टीम 109 छोटी-बड़ी मशीनों से सेनिटाइज कर रही हैं। नगर निगम की 18 मशीनें फागिंग कर रही हैं। किसी को पानी की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए 51 पानी के टैंकर्स उपलब्ध कराए गए हैं।