जिला कारागार गोसाईगंज में नाबालिग किशोरी के साथ यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद अभियुक्त ने फांसी लगाई।
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों में आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं। मंगलवार को जिला कारागार गोसाईगंज जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं ठाकुरगंज निवासी एक और युवक ने आत्महत्या कर ली। कैदी नाबालिग लड़की को भगाने और यौन शोषण के आरोप में जेल में निरूद्ध था। मंगलवार सुबह उसने बैरक में फांसी लगा ली।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय के मुताबिक छह मई को पीजीआइ थाने की पुलिस नई बस्ती 594ग/145 नीलमथा कैंट निवासी अमन कुमार को गिरफ़तार कर लाई थी। अमन पर एक किशोरी को भगा ले जाने व दुष्कर्म का आरोप था। नाश्ता अमन ने मंगलवार को कारागार में नास्ता किया। इसकेे बाद सुबह करीब 10 बजे वह शौचालय में चला गया, जहां उसने चादर व रोशनदान के सहारे फांसी लगा ली। जेल प्रशासन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा व नायब तहसीलदार मोहनलालगंज पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचे और पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि अमन ने सुबह नाश्ता और खाना लिया था। बंदी ने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे मेंं पता नहीं चल सका है। पुुलिस परिवारजन से संपर्क कर मामलेे की छानबीन कर रही है।
युवक ने फांसी लगाई
थाना ठाकुरगंज के गढ़ीपीरखा वार्ड के रज्जबगंज इलाके में एक युवक के फांसी लगाने से सनसनी फैल गई। युवक का नाम कन्हैया था। पुलिस के अनुसार वो लाइट का काम करता था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कुछ दिन पूर्व बीजेपी नेता महेंद्र राजपूत के भाई ने वीरेंद्र राजपूत ने भी फांसी लगाई थी । वीरेंद्र राजपूत के दो मकान पहले रहता था कन्हैया ।