कई रिसर्चों से पता चला है कि कॉफी सेहत के लिए लाभदायक होती है। खासकर ब्लैक कॉफी सेहत के लिए उत्तम पेय है लेकिन इसे निर्धारित मात्रा में ही पीनी चाहिए।
कोरोना वायरस महामारी के चलते देश और दुनिया के दर्जनों देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। इस संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घरों में बंद हैं और घर से ही काम कर रहे हैं। इस दौरान चाय और कॉफी की खपत बहुत बढ़ गई है। ऐसा कहा जाता है कि सोफे अथवा बिछावन पर लेटकर काम करने से जम्हाइयां आने लगती हैं, जिससे बचने के लोग चाय अथवा कॉफी पीते हैं।
हालांकि, अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। इससे नींद न आने की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। वैसे, ब्लैक कॉफी को वर्क आउट के लिए उत्तम पेय माना जाता है, लेकिन यह आप पर निर्भर है कि आप एक दिन में कितनी कप कॉफी पीते हैं। अगर आप लॉकडाउन में अपनी सेहत को लेकर सजग हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि दिन में कितनी कप कॉफी पीनी चाहिए-
कॉफी सेहत के लिए लाभदायक होती है
-कई रिसर्चों से पता चला है कि कॉफी सेहत के लिए लाभदायक होती है। खासकर ब्लैक कॉफी सेहत के लिए उत्तम पेय है, लेकिन इसे निर्धारित मात्रा में ही पीनी चाहिए। इसमें कैफीन पाया जाता है। अगर आप कैलोरी और वसा रहित कॉफी का सेवन करते हैं तो आपको एक दिन में दो कप से अधिक कॉफी नहीं पीनी चाहिए।
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
इससे शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है।
-यह मेटाबोलिज्म को गति प्रदान करता है।
-आपको एक चीज का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि दिन में दो कप से अधिक कॉफी नहीं पीनी चाहिए।
-कॉफी पीने से वजन कम नहीं होता है। यह वजन घटाने की प्रक्रिया को गति प्रदान करती हैं। आप अपने खान-पान और जीवन शैली में सुधार सहित एक्सरसाइज कर बढ़ते वजन को कम कर सकते हैं।
-इसके सेवन से भूख कम लगती है। लॉकडाउन में लोग फूडी हो गए हैं, जिसके चलते लोगों में वजन बढ़ने की शिकायतें बढ़ गई हैं। इससे बचने के लिए आपको दिन में कम से दो कप ब्लैक कॉफी जरूर पीनी चाहिए।