शाहजहांपुर, तिलहर। शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। शोरूम में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान राख हो गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर कई घंटे बाद आग को काबू किया। कुंवरगंज मोहल्ला निवासी शिव ओम गुप्ता ने बताया कि स्टेशन रोड पर मोहल्ले में ही उसकी शिव इलेक्ट्रानिक्स नाम से शोरूम है। उसने बताया कि लाक डाउन में गाइडलाइन के तहत उसने गुरुवार सुबह 9 बजे दुकान को खोला था और दोपहर 1 बजे दुकान को बंद कर घर चला गया था।
घर पर जाकर वह खाना ही खा रहे थे, तभी उनके शोरूम के सामने रहने वाले मोहल्ले के सभासद सुनील गुप्ता ने फोन पर उन्हें जानकारी दी कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना पर वह और उनके पुत्र शिवम गुप्ता मौके पर आए।
उन्होंने दुकान के शटर खोले तो बाहर तक आग के गोले आ गए, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया और भगदड़ मच गई।
सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी परविंदर यादव व रघुनाथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली सप्लाई को बंद कराया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग को बुझाया। दुकान मालिक शिवम ने बताया कि आग लगने से शोरूम में रखे एलईडी, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखे, अलमारी, प्रेस आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है।