शाहजहांपुर : कटरा के पास हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरलोड ट्रक ने फाटक बंद करते समय बूम को टक्कर मार दी। जिससे बूम टू्ट गया, उसके कई टुकड़े हो गए। इसके चलते हाइवे पर भीषण जाम लग गया। कई ट्रेनें घंटों स्टेशन पर खड़ी रहीं। छह घंटे से ज्यादा कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। आरपीएफ ने बूम तोड़ने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया। खबर लिखे जाने तक टूटे हुए बूम की मरम्मत की जा रही थी। इस भीषण जाम में फंसे लोग गर्मी में परेशान होते रहे। इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई।फतेहगंज पूर्वी में शुक्रवार की दोपहर करीब चार बजे हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग का गेटमैन मालगाड़ी पास कराने के लिए फाटक बंद रहा था। इसी दौरान बरेली की ओर जा रहे एक भूसी के ओवरलोड ट्रक ने फाटक के बूम में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बूम के दो-तीन टुकड़े हो गए। कई ट्रेनों को कॉसन देकर निकाला गया। इससे क्रॉसिंग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वाहन जल्दी निकालने के चक्कर में वाहन आमने सामने आने से फंस गये।पांच किलोमीटर तक लगा जाम एक ओर कटरा तक तो दूसरी ओर फतेहगंज पूर्वी से कई किलोमीटर बाहर करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। इस जाम में फंसे वाहनों की गड्ढों ने भी मुसीबत बढ़ा दी। जिस समय बूम टूटा था, उस समय प्रवासी यात्रियों की गाड़ियां निकल रही थीं। लिंक मार्ग से निकले तो वहां भी फंसे फंसे वाहनों को पुलिस ने दातागंज, जैतीपुर लिंक मार्गों से निकाला तो लिंक मार्गों पर दोनों ओर से वाहनों बेतरतीब आने पर वाहन जाम मे फंस गये। लिंक मार्गों पर भी भीषण जाम लग गया। जाम में बस से जा रहे प्रवासी भी कई घंटे जाम में फंस गये। बरेली व लखनऊ की ओर जा रही कई एंबुलेंस भी भीषण जाम फस गईं।
हुलास नगरा क्रॉसिंग पर ट्रक ने बूम तोड़ा, छह घंटे से लगा जाम