लखनऊ की टीम के साथ आए आइजी ने अधीनस्थों से लिया फीड बैक। हॉट स्पॉट को लेकर पुलिस की नई रणनीति नाकाबंदी हुई सख्त।
आगरा । कोरोना वायरस हॉट स्पॉट को लेकर पुलिस ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है। इससे कि लॉकडाउन को और प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके। इसके तहत हॉट स्पॉट एरिया की नाकाबंदी सुदृढ़़ करने के लिए वहां बल्ली और बैरियर लगा दिए गए हैं। हॉट स्पॉट में अब सिर्फ एक से दो प्रवेश द्वार ही होंगे। इनसे आपात स्थिति में ही कोई बाहर जा सकेगा। इसके लिए उसे पुलिस के पास मौजूद रजिस्टर में अपना नाम- पता दर्ज कराना होगा। कोरोना वायरस से प्रभावित हुए शहर में वर्तमान में कुल 44 हॉट स्पॉट क्षेत्र हैं।
लखनऊ से आई टीम में आइजी विजय प्रकाश ने बुधवार को अधीनस्थों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की थी।इसमें आइजी आगरा रेंज ए.सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद, प्रमोद कुमार और रवि कुमार के अलावा जिले सभी सीओ एवं इंस्पेक्टर मौजूद थे। आइजी ने इन सभी से हॉट स्पॉट एरिया और लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए फीड बैक लिया। इसके बाद हॉट स्पॉट एरिया की नाकाबंदी काे अभेद बनाने के लिए वहां बांस-बल्ली और बैरियर लगाने का फैसला किया गया। बैरियर लगाने का काम बुधवार की देर शाम से शुरू कर दिया गया।
हॉट स्पॉट से अब कोई बाहर नहीं जा सकेगा। सिर्फ आपात स्थित में वहां रहने वालों को बाहर जाने दिया जाएगा।इन हॉट स्पॉट से बाहर जाने के लिए एक या दो रास्ते रहेंगे। यहां पर भी पुलिस तैनात रहेगी। जो आने-जाने वालों का नाम रजिस्टर में दर्ज करेगी। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने वालों के मोबाइल नंबर इन एरिया में जगह-जगह चस्पा किए जाएंगे। लोग अपनी जरूरत का सामान एंट्री प्वाइंट पर आकर ठेल वालों से ले सकेंगे। कोरोना फाइटर्स के माध्यम से भी आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति की जाएगाी।
हॉट स्पॉट एरिया में सिर्फ सेनेटाइजेशन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ही जा सकेगी। टीमों के आने-जाने के दौरान उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
हॉट स्पॉट इलाकों की नाकाबंदी और सख्त करने के लिए वहां अतिरिक्त बैरियर और बांस-बल्ली लगाने का काम बुधवार देर शाम से शुरू कर दिया है।हॉट स्पॉट से कोई बाहर नहीं जा सकेगा।आपात स्थिति जैसे मेडिकल इमरजेंसी आदि में जाने की इजाजत होगी।