हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए बन रहा विशेष एक्शन प्लान


लखनऊ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहरों के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में जरूरत के आधार पर शुद्ध पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ज्यादातर हॉट स्पॉट शहरी क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में शुद्ध पानी की व्यवस्था के साथ सफाई कराई जाए।


प्रमुख सचिव नगर विकास ने यह भी कहा है कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए विशेष एक्शन प्लान बनाया जाए, जिससे इन क्षेत्रों को जल्द संक्रमण मुक्त किया जा सके। इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए बनाई गई टंकियों की सफाई की व्यवस्था कराई जाए। खासकर इसमें दवा छिड़काव अनिवार्य रूप से कराई जाए। प्राप्त आंकड़ों से स्पष्ट है कि नोवेल कारोना वायरस से संक्रमित अधिकांश हॉट स्पॉट शहरी क्षेत्रों में है। इसके दृष्टिगत शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का नगरीय निकायों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है।


इसलिए नगरीय निकायों में पेयजल के मुख्य स्रोत्रों पर गहन निगरानी रखते हुए स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इसके अतिरिक्त इस तथ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए कि ग्रीष्म ऋतु के कारण पेयजल की उपलब्धता में कोई कठिनाई न होने पाए।