दुनिया भर में कोरोना के 52 लाख से अधिक मामले, 3.38 लाख लोगों की मौत


न्यूयॉर्क, एजेंसियां। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।  दुनिया में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 52 लाख को पार कर गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में फिलहाल कोरोना वायरस के 52,05,703 मामले आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 3,38,089 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक दुनिया भर में 20,43,648 लोग ठीक हो चुके हैं।


- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1743 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर पाकिस्तान में अब तक कुल 52,437 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 34 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में इस वायरसे अब तक 16,653 मरीज उबर चुके हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1101 है।


- COVID-19 मामलों में ब्राजील दुनिया में नंबर 2 पर पहुंच गया है। कुल 330,098 COVID-19 मामलों के साथ ब्राजील ने अमेरिका के बाद दूसरे सबसे अधिक संक्रमण वाले देश के रूप में रूस को पीछे छोड़ दिया है।


- थाईलैंड में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। वहीं यहां कोई नई मौत का मामला सामने नहीं आया है। थाईलैंड में अब तक कुल  3,040 मामले सामने आए हैं, वहीं 56 लोगों की मौत हुई है। 


- इटली में 3 जून से विमान उड़ने को तैयार हैं। इटली की अलीतालिया एयरलाइंस ने घोषणा की कि वह 3 जून से अपने विमानों का परिचालन शुरू करेगा, इस दिन इटली, यूरोप के अधिकांश हिस्सों की यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल देगा।


- जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में फिलहाल कोरोना वायरस के 52,05,703 मामले आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 3,38,089 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक दुनिया भर में 20,43,648 लोग ठीक हो चुके हैं।


- चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस दौरान कोई मौत भी सामने नहीं आई है।चीन में अब तक कुल 82,971 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 78,258 लोग ठीक हो चुके हैं। 


- दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा शनिवार को घोषित आंकड़ों में 11,165 मामले और 266 मौतें हुईं।


- नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह नेपाल में कोरोना वायरस के 32 और मामले सामने आए हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 548 तक पहुंच गई है।