चेहरे से मास्क हटाए बगैर भी कर सकेंगे भोजन


कोरोना महमारी के साथ ही इससे बचने के नए-नए तरीके विकसित होने लगे हैं। इजरायल में कोरोना से बचाने के लिए एक ऐसा मास्क बनाया गया है जिसे भोजन करते समय हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मास्क की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।  


इसे बनाने वाली कंपनी के उपाध्यक्ष असफ गिटेलिस कहते हैं-यह मास्क रिमोट द्वारा खुलेगा या फिर चम्मच सामने आने पर यह स्वत: खुल जाएगा। कंपनी के सहसंस्थापिक मीर गिटेलिस ने इस मास्क का प्रदर्शन भी किया है। इसमें वह इस फेस मास्क को पहले पहनते हैं जिसमें एक यांत्रिक मुंह बना हुआ है, इस मुंह के जरिये वह बिना मास्क उतारे ही भोजन करने में सफल रहे। 


मास्क का मुंह चम्मच के हटाते ही अपनेआप बंद हो जाएगा। कंपनी इस मास्क का उत्पादन शुरू करने वाली है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन पहले ही कर चुकी है। कंपनी एक मास्क की कीमत अधिक से अधिक 2.85 डॉलर रख सकती है।