बिजलीकर्मी ने दिखाया कोविड-19 पास, फिर भी पांच हजार रुपये का कटा चालान


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 पास के बावजूद एक बिजलीकर्मी का पांच हजार रुपये का चालान कर दिया। जबकि बिजलीकर्मी हनुमान मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर को ठीक करने जा रहा था। बिजलीकर्मी ने जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशासी अभियंता तक शिकायत की। नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि चालान रद्द नहीं हुआ तो बिजली सप्लाई दुरुस्त नहीं की जायेगी। 


नजीराबाद निवासी शुभम रस्तोगी अमीनाबाद उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे हनुमान मंदिर के पास ट्रांसफार्मर की फाल्ट को दुरुस्त करने जा रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया। संविदाकर्मी ने कोविड-19 का पास दिखाया। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने पांच हजार रुपये का चालान कर दिया। सूचना पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर संदीप कुमार ने ट्रैफिक पुलिस से बात की, लेकिन चालान रद्द नहीं हुआ।