बाइक सवार मामा-भांजे गुरुग्राम हरियाणा से सुपौल बिहार जा रहे थे।
कानपुर । अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों का हादसे का शिकार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। घर जाने के लिए रात-रात भर जागकर दो पहिया वाहन चलाकर प्रवासी सफर तय कर रहे हैं। शनिवार की भोर पहर हाईवे पर बिहार जा रहे बाइक सवार मामा-भांजे को झपकी आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिरी और घिसटती चली गई। हादसे में मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिहार के सुपौल जिला सरायगढ़ थाना अंतर्गत झाझा गांव निवासी 36 वर्षीय रतीराम शर्मा और उनका भांजा किशनपुर के ग्राम तुल्लापतरी निवासी 29 वर्षीय सतीश एक साथ गुरुग्राम हरियाणा की एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। लॉकडाउन के चलते उनका काम छूट गया था, वह किसी तरह वहां बने रहे। लॉकडाउन में ढील मिलने पर शुक्रवार को दोनों बाइक से घर जाने के लिए निकले थे।
पुलिस के मुताबिक सारी रात बाइक चलाने से दोनों काफी थक गए थे। भोर पहर करीब साढ़े पांच बजे नौबस्ता में यशोदानगर के पास हाईवे पर अचानक बाइक में पीछे बैठे रतीराम को झपकी आ गई। इसी दौरान झटका लगने से रतीराम चलती बाइक से नीचे गिर गए। अनियंत्रित बाइक गिरने से सतीश भी हाईवे पर काफी दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में मामा-भांजे जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से घायल सतीश किसी तरह रतीराम को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि रतीराम क घर वालों को सूचना दी गई हैं, वो बिहार से कानपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।