स्ट्रॉन्ग और डैंड्रफ फ्री बाल पाने और उन्हें न्यूट्रिशन देने के लिए जरूरत है सिर्फ कुदरती देखभाल की और उनके सही इस्तेमाल की।
अगर आप चाहें तो सुंदर बालों का ख्वाब आसानी से पूरा हो सकता है। बस आपको जरूरत है कुछ खास कुदरती तत्वों के गुणों को समझने और उन्हें अपनाने की। फिर आप घर बैठे ही पा सकती हैं काले, घने, मजबूत और डैंड्रफ फ्री बाल।
बालों के लिए फायदेमंद है हिना
हिना मतलब मेहंदी नेचुरल कंडिशनर होता है, जो बालों को सुरक्षा देने के साथ ही उन्हें पुनर्जीवित भी करती है। हिना का इस्तेमाल काफी समय पहले से बालों को खूबसूरती, उनकी रंगत और मजबूती को बनाए रखने के लिए किया जाता रहा है। इसमें पाया जाने वाला ग्लुकोसाइड और हिनोटैनिक एसिड बालों को रंगत देने में प्रभावकारी होता है। इसकी पत्तियों में खास मेडिसिनल वैल्यू होती है, जो बालों में किसी भी प्रकार की बीमारी को दूर करने में मदद करती है।
असमय गंजापन दूर करने में मेहंदी की पत्तियों का पेस्ट लाभदायक होता है। हिना की पत्तियों को सरसों के तेल में गर्म करके बालों में लगाने से उनकी ग्रोथ अच्छी होती है। धूप से होने वाले बालों के नुकसान को बचाने में हिना का खास योगदान होता है। यह सिर की त्वचा और बालों को ठंडक प्रदान करके उन्हें सिल्की-मुलायम और घना बनाती है।
लेमन ऑयल
डैंड्रफ का बेहतर उपाय है नींबू का इस्तेमाल। नींबू के रस और तेल में एक खास किस्म के तत्व होते हैं, जो सिर की त्वचा को साफ रखने में मदद करते हैं, और बालों को बिना नुकसान पहुंचाए रूसी को हटाते हैं। इसके साथ ही बालों को लेमोनी खुशबू भी प्रदान करते हैं। बालों को धोने से पहले सिर की त्वचा और बालों पर हल्के हाथों से नींबू का छिलका मलें। आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर नींबू के गुणों से युक्त किसी माइल्ड हर्बल शैंपू से धो लें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें। इससे रूसी से निजात तो मिलता ही है रूसी होने भी नहीं पाती। बालों की कंडिशनिंग करने के लिए नींबू के रस को हिना पैक के साथ मिला सकती हैं।
टी ट्री ऑयल
यह सिर की त्वचा पर हुए संक्रमण से लड़ता है। संक्रमण को दूर करके रूसी से निजात दिलाता है। साथ ही साथ बालों को जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करता है।
हेयर टॉनिक रोजमेरी ऑयल
यह बालों का हेयर टॉनिक है। यह एंटीसेप्टिक होता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है। उनमें जान डालता है और उन्हें घना और मजबूत बनाता है।