बाजार हुआ बंद, घर पहुंच रहा जरूरत का सामान


पुवायां : दो युवकों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। हॉटस्पॉट गांवों में घर-घर जरूरी सामान व सब्जी पहुंचाई जा रही है। अधिकारियों ने पैदल मार्च कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। नाहिल में चार मजरे आते हैं। बड़ा गांव होने के कारण सड़क किनारे बाजार लगता है। जिसमें हरदुआ, कोप, नहिलोरा खुर्द, लखनापुर, गौटिया चादर के ग्रामीण भी खरीदारी करने आते हैं। जो कि अब बंद हो गया है।


पास किए गए जारी


एसडीएम दशरथ कुमार ने बताया कि होम डिलीवरी के लिए सब्जी के चार ठेले व राशन के दो ठेलों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा दूध का भी एक वाहन भेजा जा रहा है। सभी को पास जारी किए जा रहे हैं।


लोगों को परेशानी


खाड़ेपुर में भी बंदिशों के बीच दो दिन बीत गए। अब लोगों के सामने सब्जी व राशन की दिक्कतें आने लगी है। लोगों का कहना है कि होम डिलीवरी की सुविधा सही से नहीं मिल पा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने नाहिल निवासी युवक के संपर्क में आए 17 लोगों तथा खांडेपुर के युवक के संपर्क में आए 13 लोगों के सैंपल लिए।