ऐसे सजाएं अपने बच्चों का कमरा


हमारे घर में मौजूद ऊर्जा हम सभी पर सीधा प्रभाव डालती है। घर में अगर बच्चे हैं तो हमें उनके चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण तैयार करना चाहिए। यह सकारात्मक ऊर्जा बच्चों के व्यवहार और उनके भविष्य पर सीधा असर डालती है। वास्तु में बताए गए कुछ आसान से उपाय आजमाकर हम अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं।


बच्चों के कमरे की सजावट उनके अनुकूल हो। बच्चों के कमरे से टूटे हुए खिलौने, खाली डिब्बे आदि बेकार सामान हटा दें। बच्चों के कमरे में भगवान श्रीगणेश एवं माता सरस्वती का चित्र पूर्वी भाग की ओर लगाएं। बच्चों के कमरे में हल्के रंग का पेंट कराएं। नीला या फिर हल्के पीले या ऑफ वाइट कलर में पेंट करा सकते हैं। कमरे में पर्दों का रंग दीवार के रंग से थोड़ा गहरा होना चाहिए। बच्चों का बेड लगाते समय ध्यान रखें कि उसका सिर शौचालय की ओर न हो। बच्चों का पलंग अधिक ऊंचा न हो और यह लकड़ी का ही बना हो। बच्चों का सिरहाना पूर्व दिशा और पैर पश्चिम की ओर रहें। बच्चा जब अपने कमरे में सोए तो सभी इलेक्ट्रनिक गैजेट्स के स्विच ऑफ कर दें। पढ़ाई करते समय बच्चे का मुंह पूर्व दिशा की ओर एवं पीठ पश्चिम दिशा की ओर होनी चाहिए। नैऋत्य कोण में बच्चों की पुस्तकों की रैक तथा उनके कपड़ों वाली अलमारी होनी चाहिए। बच्चों के कमरे में पर्याप्त रोशनी आनी चाहिए। दिन में पढ़ते समय उन्हें कृत्रिम प्रकाश की आवश्यकता न हो। बच्चों के कमरे में उत्तर दिशा को खाली रखना चाहिए।


इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।