अब बॉडी वार्न कैमरों से लैस पुलिसकर्मी करेंगे लखनऊ की निगरानी

जेसीपी कानून व्‍यवस्‍था ने हॉट स्‍पॉट इलाकों का किया निरीक्षण मुस्‍तैद दिखी पुलिस। दो दिन में 78 चालान 17 एफआइआर तथा 10 वाहन सीज किए गए।



लखनऊ। एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। वहीं, प्रशासन इस जंग में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 17 मई तक लॉकडाउन की सीमा बढ़ा दी गई है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में शनिवार को जेसीपी कानून व्‍यवस्‍था नवीन अरोड़ा ने हॉट स्‍पॉट इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिसकर्मी डयूटी पर मुस्‍तैद नजर आए। पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्म कैमरे के साथ निर्धारित डयूटी प्‍वॉइंट पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर पुलिस शनिवार को सक्रिय दिखी और गाडि़यों की चेकिंग की गई। शाम को जेसीपी काकोरी इलाके में गए और वहां पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया।


राजधानी पुलिस ने पिछले दो दिन में  वाहनों के चालान किए। यही नहीं कुल  एफआइआर दर्ज की गई और  वाहन सीज हुए। पुलिस आयुक्‍त सुजीत पांडेय ने बताया कि मातहतों को और सख्‍ती करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना पास के निकल रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिना वजह के सड़कों पर टहलने वालों पर एफआइआर दर्ज की जा रही है। पुराने लखनऊ के हॉट स्‍पॉट में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के सभी उपकरण दिए गए हैं। पुलिस से उलझने वालों की हरकतें रिकॉर्ड हो सकें, इसके लिए बॉडी वार्म कैमरा मदद करेगा। 


तीन नए इलाकों में बैरिकेडिंग   


गोमतीनगर के खरगापुर, आलमबाग और खदरा इलाके में तीन नए संक्रमित मरीजों  के मिलने के बाद पुलिस ने फोर्स बढ़ा दी है। इलाके में लगातार पुलिस गस्‍त कर रही है और लोगों से घर से न निकलने की अपील की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से इन इलाकों को अभी तक हॉट स्‍पॉट घोषित नहीं किया गया है। हालांकि एहतियात के तौर पर इलाके में बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात कर दी गई है।