आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पहले पी शराब फिर सल्फास खाकर दे दी जान


कानपुर। कानपुर के कोयला नगर के स्वर्ण जयंती विहार में लॉक डाउन में दुकान बंद होने के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्वीट हाउस संचालक ने पहले शराब पी। फिर नशे की हालत में सल्फास खाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


कोयला नगर के स्वर्ण जयंती विहार निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ लल्लू की घाउखेड़ा में स्वीट हाउस की दुकान थी। परिवार में पत्नी संगीता और तीन बच्चे हैं। सुनील के पड़ोसियों के अनुसार लॉक डाउन में दुकान बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। जिसके चलते परिवार परेशान रहता था। बीते बुधवार की रात को सुनील शराब पीकर आये। फिर सुनील ने परेशान होकर सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन फानन परिजनों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। वही परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा भी किया। परिजनों का कहना था कि अस्पताल में डॉक्टर न होने पर भी सुनील को भर्ती कर लिया और मौत होने के दो घण्टे बाद सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोयला नगर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।